Followers

अपने ही छात्र से ट्यूशन टीचर हुई गर्भवती। लेकर हुई फरार तो सामने आई कहानी।

सूरत शहर की एक शिक्षिका अपने स्टूडेंट के साथ प्यार में पड़ जाती है और फिर 11 साल के बच्चे से प्रेग्नेंट हो जाती है।
 आज से करीब एक हफ्ते पहले सूरत के पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाती है जिसमें आरोप लगाया जाता है कि एक दमपति का बेटा पिछले एक दिन से फरार है और वह जब फरार हुआ था उस वक्त ट्यूशन पढ़ने के लिए अपनी ट्यूशन टीचर के पास गया था। ट्यूशन टीचर के पास जाने के बाद उनका बेटा वापस नहीं आया और उन्हें शक था कि इस घटना में इस ट्यूशन टीचर का हाथ हो सकता है। पिछले कुछ समय से बिल्कुल परिवर्तित दिखाई दे रहे थे। लड़का स्कूटी से अपने ट्यूशन टीचर के पास आया जाया करता था कुछ ऐसी उसकी  फोटोस भी वायरल हुई हैं। 

 25 अप्रैल की दोपहर के करीब दोनों कुछ कपड़े पीठ पर टंगे हुए दिखाई देते हैं। कई जगहों पर कई गलियों में उनके सीसीटीवी वीडियो देखी जाती है पुलिस आश्चर्यचकित हो जाती है क्या करें 23 साल की महिला एक 11 से 12 साल के बच्चे के साथ क्या करेगी क्या उसका वह अपहरण करके ले गई है, लेकिन जब पुलिस जांच में जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे दिन बीतते है और उसके बाद एक दिन बहुत बड़ा खुलासा होता है जो पुलिस वालों के पैरों तलों की जमीन खिसक जाती हैं। जब पुलिस वालों को पता चलता है कि 23 साल के ट्यूशन टीचर अपने ही 11 से 12 साल के छात्र के साथ प्रेग्नेंट हो चुकी है तो पुलिस संकोच में पड़ जाते हैं। उन्हें जिस बात पर विश्वास नहीं होता जैसे पहली बार में हमें और आपको नहीं हो रहा, यकीन करने वाली बात ही नहीं हो सकती। जब तक सैंपल कलेक्ट किया जाता है उसी वक्त पुलिस वाले उसे छात्र से पूछताछ करते हैं आमने-सामने दोनों को बैठाया जाता है कुछ ऐसे सवाल किये जाते हैं ताकि वह छात्र भटक जाए क्योंकि उम्र बेहद कम है लेकिन जब सवालों की लंबी पूछताछ की गई और उसमें एक भी जवाब पुलिस वालों को ऐसा नहीं लगा कि यह झूठ बोल रहा है। पुलिस वाले हैरानी में पड़ जाते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है। इधर डिटेल पूछी जाती है उधर डीएनए जांच के लिए सैंपल लैब में भेजा जा चुका था। 

 पुलिस की तरफ से इन दोनों से सवाल होता है क्या अगर तुम दोनों पहली बार मिले कब थे। जवाब में टीचर बताती हैं कि हमारी मुलाकात तब हुई थी जब ये लड़का मेरे स्कूल में पढ़ने आया था। मैं एक प्राइवेट स्कूल टीचर थी। तब यह लड़का 5 वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। जब मैं इसको पहली बार मैंने देखा तो मुझे लगा कि मुझे इससे से बात  करनी चाहिए। धीरे-धीरे बात का सिलसिला शुरू होता है। लड़के के माता-पिता से टीचर कांटेक्ट करती है कि लड़का बहुत होनहार हैं उसे मेरे पास ट्यूशन के लिए भेजो। लड़के के माता-पिता ट्यूशन भेजने के लिए राजी हो जाते हैं क्योंकि टीचर उनके घर के आस - पास  ही रहती थी। 

लड़का स्कूटी से ट्यूशन आने जाने लगा। ट्यूशन के दौरान टीचर गलत गलत इसारे करती गलत तरीके से बात भी करती और धीरे धीरे दोनों में प्यार परवान चढ़ने लगा। एक तरफ कम उम्र का छात्र है दूसरी तरफ टीचर जिसकी उम्र  22 साल उस समय हुआ करती थी। एक दिन अचानक से करीब जब 6 से 7 महीने या साल भर बीता होगा, उस वक्त शिक्षिका अपने छात्र से अश्लील तरीके की हरकत करने लगती हैं, और उसके बाद वो दोनों सम्बन्ध बनाते हैं, यह पहली बार था जब वे एक दूसरे के साथ फिजिकल हुए। और इसके बाद से दर्जनों बार एक दूसरे के साथ संबंध बनाए अब लड़के को भी इसकी लत लग चुकी थी वह भी बिना वजहों के बहुत देर तक अपनी ही टीचर के पास रुकने लगा। यह मामला तकरीबन 1 साल तक चलता रहा इस बीच लड़के से टीचर प्रेग्नेंट हो गयी, उसने जांच कराई और उसे बहुत हैरानी हुई जब उसे पता चला कि वो प्रेग्नेंट है। फिर उन दोनों ने तय किया और 25 अप्रैल वो फरार हो गए। सबसे पहले वडोदरा गए,फिर राजस्थान के लिए और फिर राजस्थान के रास्ते होते हुए मथुरा वृंदावन तमाम शहरों में घूमते करीब करीब पांच शहरों में उन्होंने यात्राएं की और जहा जहा वे होटलो में रुके वहा वहा इन्होने सम्बंसंध बनाए। यह जवाब खुद लड़के ने दी और यही जवाब टीचर ने भी दी। इन्होने बहुत सारे गजहो को खोजा जहाँ पर वे सुकून से रह सके। आखिर में वे पकडे जाते हैं। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu