Followers

IPL2025: संजय गोयनका से राहुल का बदला।

समय की सबसे बड़ी ताकत यही है कि समय, समय के साथ बदल जाता है, और 2025 के आते आते के.एल.राहुल का समय बदला।

बीते साल लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मालिक संजय गोनका ने के.एल.राहुल को सबके सामने जलील किया था, बेइज्जत किया था,  के.एल.राहुल को सबके सामने फटकार लगाई थी, के.एल.राहुल सर झुकाए खड़े थे और जबरजस्त तरीके से डाट लग रही थी। लेकिन के.एल.राहुल खामोश थे, अपने आप को लखनऊ सुपर जाइंट्स से निकला, नई टीम में गए, इस बार कप्तानी नहीं ली, मेहनत किया, प्रदर्शन पर जोर किया, और आईपीएल के  40th मुकाबले में छक्का  मार कर इस मुकाबले को अपने नाम किया।

के.एल.राहुल के लखनऊ सुपर जाइंट्स के छोड़ने के बाद कहा गया कि हमें इम्पैक्ट वाले खिलाडी चाहिए। के.एल. राहुल ने ना केवल अर्ध शतक लगाया, लखनऊ को लखनऊ में हराया, और जब मैदान से निकलने लगे तो लखनऊ सुपर जेंट्स के मालिक हाँथ मिलाने आ रहे थे, लेकिन राहुल ने भाव नहीं दिया, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu