Followers

डेविड वॉर्नर का बल्ला चला , पेशावर जालमी की टीम को करना पड़ा हार का सामना।

PSL2025 का 11 वाँ मुकाबला पेशावर जालमी बनाम कराची किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को कराची किंग्स ने अपने नाम कर लिया।

कराची किंग्स जो बीते सालों में कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा था, इस साल बेहतर नजर आ रही है। डेविड वार्नर की अग़वाई में यह टीम पॉइंट्स टेबल पर नंबर 02 पर नजर आ रही है। लेकिन जो मैच था कराची बनाम पेशावर, यह बहुत ही जबरदस्त मुकाबला था, एक पल तो ऐसा लगा कि कहीं यह मुकाबला पेशावर कि झोली में चला जाए, जिस तरह से पेशावर की टीम ने वापसी की थी वह कमाल का था, लेकिन उस वापसी के बीच में खुशदिल आ गए, वही खुश दिल जो बाबर आजम को अपने धारदार गेंदबाज से पवेलियन वापस भेज दिया।

पहली पारी :
 पहली पारी में पेशावर जालमी की टीम बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरो में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाएं। पेशावर जालमी के टॉप आर्डर कुछ कमाल नहीं कर पाए। पेशावर जालमी के कप्तान बाबर आजम ने ठीक ठाक पारी खेली, बाबर आजम ने 41गेंदों में 46 रन बनाए, साथ ही पेशावर जालमी के गेंदबाज लुके वुड ने 4 ओवरो में 28 रन दे कर 3 विकेट चटकाए।

 दूसरी पारी :
 दूसरी पारी में कराची किंग्स ने बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरो में 8 विकेट्स खो कर 148 रन बनाएं, और इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में कराची किंग्स के कप्तान डेविड वार्नर ने अच्छी पारी खेली, जिसकी बदौलत कराची किंग्स ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। डेविड वार्नर ने 47 गेंद में 60 रन बनाकर अच्छी पारी खेली, साथ ही कराची किंग्स के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया अब्ब्स अफरीदी और खुशदिल शाह ने 3, 3 विकेट्स  लेकर इस मुकाबले को कराची किंग्स की झोली में डाल दिया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu