सरकारी सूत्रों के मुताबिक इन चैनलों को बैन करने का फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बैन किए गए यूट्यूब चैनल्स में पाकिस्तान के बड़े मीडिया हाउस जैसे Dawn News , Samaa Tv, ARY News, और Jio News शामिल है। इनके अलावा Irahad Bhatti, BOL News, Raftar, The Pakistani Reference, Samaa sports, GGN, Uzair Cricket, Umar Cheema Exclusive, Asma Shirazi, Muneeb Farooq, Sonu news hd, Razi Naama जैसे चैनल भी इस लिस्ट में है। इन सभी चैनलों के कुल सब्सक्राइबर्स 6 करोड़ से ज्यादा है। इन चैनलों पर भारत की छवि खराब करने, सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने,सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप है।
सरकार का कहना है कि पहलगाम हमले के बाद इन चैनल ने गलत और भ्रामक खबरे के जरिए माहौल को बिगड़ने की कोशिश की है। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि यूट्यूब चैनल को ब्लॉक करने के आदेश 27 अप्रैल 2025 को जारी किए गए। गृह मंत्रालय के रिपोर्ट में कहा गया है कि इन चैनलों का कंटेंट न केवल भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा था, आंतरिक सुरक्षा को भी नुकसान पहुंचा रहा था। भारत सरकार ने पहले भी कई मौको पर न्यूज़ फैलाने वाले विदेशी अकाउंट और चैनलों पर कार्यवाही की है।
0 Comments